Shajapur Police Action: कंजर गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 18 आरोपी गिरफ्तार - Shajapur robbery incident
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। जिले में लूट,चोरी जैसी वारदात को अंजाम देने वाले कंजर गिरोह (Shajapur Kanjar Gang) पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है (shajapur police big action) . इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में चोरी का सामान और अवैध शराब बरामद की गई है. एसपी जगदीश डाबर (SP Jagdish Dabur) ने बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में चार टीम बनाई गई थी. रात्रि 3 बजे से कंजरों के ढेरों रूलकी, माधवपुरा, देवड़ा और मखावत में दबिश दी गई. यहां से चोरी की 51 मोटरसाइकिल पानी की 10 मोटर, 4 केबल के बंडल, शराब की 115 पेंटियां, नकली पिस्टल और 2 वॉशिंग मशीन के साथ 40 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. मामले में 18 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.