Shajapur: मंडी में सिर्फ 2 रुपए में बिका 300 किलो प्याज, ट्रांसपोर्ट का खर्च निकला 280 - प्याज मंडी दर आज
🎬 Watch Now: Feature Video
शाजापुर। मध्यप्रदेश में प्याज के कम रेट किसानों की आंखों में आंसू ला रहे हैं, दाम इतना कम मिल रहा है कि खेती की लागत तो दूर ट्रांसपोर्ट का खर्च तक नहीं निकल रहा. शाजापुर की मंडी में किसान से 300 किलो प्याज सिर्फ 2 रुपए में खरीदा गया, कृषि उपज मंडी में 6 कट्टे प्याज बेचने के बाद किसान को 2 रुपए मिलने का एक बिल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जब शाजापुर मंडी में मामले की वास्तविकता जानने के लिए ईटीवी भारत शाजापुर मंडी पहुंचा, तो पता चला कि प्याज की क्वालिटी के हिसाब से व्यापारियों ने नीलामी में बोली लगाई और उसी हिसाब से किसानों की उपज खरीदी गई. shajapur mandi onion sold out in 2 rupees, pyaz mandi rate today, onion market price in mp