सिगरेट पीने से मना किया तो युवक ने की पेट्रोल पंप में आग लगाने की कोशिश, देखें घटना का लाइव VIDEO - शहडोल क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15007879-1047-15007879-1649850910894.jpg)
शहडोल। जिला मुख्यालय के एक पेट्रोल पंप से एक वीडियो सामने आया है, यहां दो युवकों ने एक पेट्रोल से भरी प्लास्टिक की बोतल में आग लगाकर पेट्रोल पंप पर फेंक दिया. आग विकराल रूप ले पाती, इससे पहले ही वहां मौजूद एक व्यक्ति ने तुरंत आग पर पानी डालकर उसे बुझाया. देर रात लगभग 11:30 बजे युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. ये घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है. घटना के कुछ घंटे पहले बदमाश अपने बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप आए थे. उस दौरान एक बदमाश हाथ में सिगरेट लिए हुए था. जलती हुई सिगरेट देखकर, पंप के कर्मचारियों ने उसे दूर जाने के लिए समझाया, जिस पर वह विवाद करने लगा. तब कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पंप से दूर किया. इस दौरान आरोपी पेट्रोल पंप को जलाकर उड़ा देने की धमकी देकर चला गया. इसके बाद बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर पेट्रोल से भरी इस बोतल में आग लगाकर पंप पर फेंक दी. मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने 3 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. (Shahdol youth set fire on petrol pump) (petrol bomb thrown on Shahdol petrol pump)