मैं नर्मदा नदी में सुसाइड कर रहा हूं, कार सड़क पर खड़ी है, छोटे भाई को कॉल कर सिवनी के युवा इंजीनियर ने नदी में लगा दी छलांग - जबलपुर में नर्मदा नदी में युवा इंजीनियर ने की आत्महत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर/सिवनी। एक युवा इंजीनियर ने नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है. उसकी कार से सल्फास के गोली के खाली डब्बे मिले हैं. इससे ये आशंका जताई जा रही है कि उसने नदी में कूदने से पहले जहर खाया होगा. युवक ने सुसाइड करने से पहले अपने छोटे भाई को फोन किया था. फोन लगाते हुए उसने भाई से कहा "मैं नर्मदा में कूदकर सुसाइड कर रहा हूं, कार सड़क पर खड़ी है" इतना बताते ही सिवनी का रहने वाला यह युवक नदी में कूद गया. फोन कटते ही छोटे भाई ने कई बार दोबारा से फोन भी किया, लेकिन मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताने लगा. छोटे भाई ने सीएम हेल्पलाइन सहित संबंधित थाना घंसौर में सूचना दी. इसी दौरान गौर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि एक अज्ञात कार भटौली पुल के पास खड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस को रहवासियों ने बताया कि सुबह एक युवक घाट पर आया और नदी में उतर गया. स्थानीय पुलिस ने गोताखोर और होमगार्ड की टीम के साथ भटौली घाट से लेकर ग्वारीघाट तक रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए युवक की तलाशी शुरू कर दी है. युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है. रेस्कयू ऑपरेशन अभी जारी है. युवक की बॉडी अभी तक बरामद नहीं हुई है. (seoni young engineer suicide) (young engineer suicide at narmada river in jabalpur)
Last Updated : Aug 9, 2022, 1:38 PM IST