Sehore Ganesh Idol Controversy अस्पताल में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन पर विवाद, बजरंग दल ने किया हंगामा - सीहोर जिला अस्पताल

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 3, 2022, 5:18 PM IST

सीहोर। शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीहोर के अस्पताल में जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार मांझी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है. जिला अस्पताल परिसर में गणेश भगवान के दस दिवसीय उत्सव के दौरान अस्थाई कर्मचारियों ने गणेश प्रतिमा की स्थापित की थी. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सिविल सर्जन मांझी ने शनिवार को अस्पताल के कर्मचारियों से अस्पताल में स्थापित गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने को कहा, डॉक्टर का कहना था कि बिना किसी अनुमति के अस्पताल परिसर में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसलिए इसे आज ही विसर्जित किया जाए. इस बात को लेकर हिंदू संगठन काफी नाराज हो गए. अस्पताल पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर से मुलाकात कर उनसे प्रतिमा दूसरे दिन विसर्जित करने की बात कही. लेकिन डॉक्टर नहीं माने जिसपर ये हंगामा शुरू हुआ. Sehore Ganesh Idol Controversy, Bajrang Dal Protest in Sehore District Hospital, Lord Ganesha Visarjan

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.