सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ऐसे बढ़ेगा बाघों का कुनबा, टाइगर के शिकार के लिए रिजर्व में छोड़े गए 41 चीतल और बारहसिंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगल में हाल ही में कई नए सदस्य आए हैं.इन 21 चीतल और 20 बारहसिंगा के झुंड को रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए छोड़ा गया है. पेंच नेशनल पार्क से आए इन 21 चीतलों को मालनी क्षेत्र के घास के मैदानों में छोड़ा गया. 5 दिन पहले कान्हा नेशनल पार्क से भी 20 बारहसिंगा लाकर छोड़े गए थे. ये ना केवल बारहसिंगा और चीतलों का कुनबा बढ़ाएंगे, बल्कि साथ ही बाघों की भूख मिटाने में भी सहायक होंगे. पेंच नेशनल पार्क से दो हजार चीतलों को STR में लाने का काम पिछले दो साल से जारी है. अब तक 1100 चीतलों को यहां लाया जा चुका है. टाइगर रिजर्व में घास बड़ी होने की वजह से चीतलों को यहां लाया जा रहा है.चीतल और बारहसिंगा के रहवास के लिए अनुकूल माहौल और विचरण करने के लिए बड़ा क्षेत्र होने की वजह से इन्हें यहां लाया गया है.(satpura tiger reserve narmadapuram)