सतना में मिलता है ऐसा दुर्लभ फूल, जड़ी बूटियों और दवा बनाने में होता है उपयोग - पलाश का फूल औषधि बनाने में प्रयोग होता है
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना। पलाश का पेड़ भारत भर में पाया जाता है. इसके फूलों को टेसू के फूल के नाम से भी जाना जाता है. पौधे के विभिन्न भागों जैसे फूल, छाल, पत्ती और बीज का उपयोग औषधी के लिए किया जाता है. वहीं गर्मी के दिनों में पलाश का फूल जंगलों की शोभा बढ़ाता है. अभी तक आपने लाल रंग के पलाश के पेड़ देखे होंगे. लेकिन सतना के मझगवां क्षेत्र में पलाश का एक ऐसा पेड़ है, जिसमें पीले रंग का फूल पाया जाता हैं. इसका एक अलग ही महत्व है, इस फूल का उपयोग जड़ी बूटियों और दवा बनाने में किया जाता है. स्थानीय लोग इसे शिव पलाश भी कहते हैं. लोगों की मान्यता है कि इसके फूल तोड़ने वाले को पाप लगता है. इसलिए लोग फूल तोड़ते नहीं है बल्कि जो फूल अपने आप नीचे गिर जाते हैं उन्हें लोग अपने घर ले जाते हैं और पूजा स्थल पर रखते हैं. फूलों को विशेष रूप से भगवान शिव को भी चढ़ाया जाता है. (satna rare palash flower found) (palash flower used in making medicines) (satna palash yellow flower)