Sanjay Dutt Indore Visit: खलनायक के रोल में हिट 'संजू बाबा', बोले- मुझ पर भोले बाबा का आशीर्वाद - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। अभिनेता संजय दत्त 'खलनायक फिल्म' के बाद से लगातार बड़े बैनर की फिल्मों में विलेन के रूप में नजर आ रहे है. अब वे जल्द ही शमशेरा फिल्म में भी खूंखार विलेन के रोल में दिखाई देंगे, अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि "जब भी फिल्मों में विलेन का रोल किया, वह सुपर-डुपर हिट हुई. इसकी वजह यह है कि मैं अपने आप को डायरेक्टर के हवाले कर देता हूं जिसके बाद फिल्म में अभिनय का परफेक्शन दिखता है." उन्होंने कहा कि "शमशेरा बनाते समय भी डायरेक्टर करण के डायरेक्शन में जितना अच्छा हो सका काम किया है." इसी के साथ एक्टर ने खूंखार रोल पर जवाब पर कहा कि, "मैं भोले बाबा का भक्त हूं और उनका आशीर्वाद सदैव मुझ पर रहता है."(Sanjay Dutt Visit Indore) (Sanjay Dutt reached Indore for promotion of Shamshera) (Film Shamshera promotion in indore) (Sanjay dutt hit in Villain Role) (Sanjay Dutt upcoming Movie Shamshera)