MP की थप्पड़बाज महिला! ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, बीच सड़क थप्पड़ों की बौछार का वीडियो वायरल - थप्पड़ों की बौछार का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। जिले के खुरई कस्बे में एक महिला द्वारा भरे बाजार में एक ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियों में दिख रहा है कि एक स्कूटी सवार महिला ट्रैक्टर चालक युवक को पीट रही है और फिर युवक को नीचे उतार कर कुछ लोग और महिला भी मारपीट कर रहे हैं. हालांकि ये विवाद क्यों हुआ और मारपीट के हालात क्यों बने, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. क्योंकि दोनों पक्षों द्वारा इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है. दरअसल शनिवार को जिले की खुरई कछुए के परसा चौराहे पर एक ऐसी घटना सामने आई कि लोगों की भीड़ लग गई और ट्रैफिक पूरी तरह से जाम हो गया. एक स्कूटी सवार महिला एक ट्रैक्टर चालक युवक पर इस तरह नाराज हो गई कि उसने स्कूटी से उतर कर ट्रैक्टर चला रहे युवक को जमकर पीटा. स्कूटी सवार महिला ने ट्रैक्टर चालक युवक को क्यों पीटा, यह किसी को मालूम नहीं था, लेकिन सब लोग महिला के साथ युवक को पीटने में जुट गए. बताया जा रहा है कि सड़क पर जाम के कारण निकलने के विवाद को लेकर युवकों और महिला में कहासुनी हो गई थी. इस बात पर महिला इतनी भड़क गई कि उसने युवक की मौके पर ही पिटाई कर दी.