MP Ratlam सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल, बेड पर मरीजों की जगह सो रहा कुत्ता, वीडियो वायरल - MP Ratlam news
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम के आलोट के सरकारी अस्पताल के बिस्तर पर मरीजों की जगह कुत्ते के आराम फरमाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल रहा है. कुत्ता अस्पताल के बेड पर आराम से लेटा हुआ है. इस दौरान उसे वहां से भगाने वाला या रोक टोक करने वाला कोई भी मौजूद नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं मामले को लेकर आलोट अस्पताल के डॉक्टर अब्दुल कादरी का कहना है कि सुबह जब वे एक इमरजेंसी कॉल पर अस्पताल पहुंचे, उसी वक्त जब दरवाजा खोला तो यह कुत्ता अंदर घुस गया. जानकारी के मुताबित अव्यवस्था ही नहीं अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉक की भी कमी है, यही वजह है कि जहां शुरुआती इलाज के बाद मरीजों को रतलाम रैफर कर दिया जाता है. MP dog viral video, Dog resting on hospital bed, Ratlam Dog resting on government hospital bed, Dog viral video