Raksha Bandhan 2022: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मूकबधिर बच्चियों के साथ मनाई राखी, हर संभव मदद करने का किया वादा - पुष्यमित्र भार्गव राखी सेलिब्रेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। देश भर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. राखी के अवसर पर बहनें अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध उनसे उपहार ले रही हैं. इंदौर के नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज इंदौर के एक मूकबधिर आश्रम में जाकर छोटे मूकबधिर बच्चों से राखी बंधवा कर उनसे उनकी हर संभव मदद करने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने शहर की बहनों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए गुरुवार को शहर में अटल सिटी बस के तहत संचालित होने वाली सिटी बसों, आई बसों और इलेक्ट्रिक बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर करने की घोषणा भी की. Indore Pushyamitra Rakhi Celebration with Deaf Girls, Pushyamitra Bhargava celebrate Rakhi, Raksha Bandhan 2022