जैन मुनियों के खिलाफ निजी विद्यालय की शिक्षक ने की अभद्र टिप्पणी, दिगंबर जैन समिति ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन - madhya pradesh news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। सिलवानी के दिगंबर जैन समिति ने शुक्रवार को एक निजी विद्यालय की टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि टीचर ने जैन मुनि के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है जिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना प्रभारी माया सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में उल्लेख किया है कि, नगर के विद्यालय की प्राचार्य ने जैन मुनियों और भगवान के विरुद्ध बच्चों के समक्ष अपशब्द और गलत तथ्यों के साथ अभद्र टिप्पणी की है. इससे जैन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. अभद्र टिप्पणी से जैन समाज दुखी और नाराज है. (raisen school teacher indecent remarks) (indecent remarks against jain monks raisen) (raisen digambar jain committee)