नर्मदा रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा, कन्नौद SDOP ने संभाली कमान - Kannod SDOP Brajesh Singh Kushwaha
🎬 Watch Now: Feature Video
खातेगांव के अंतिम छोर पर बहने वाली नर्मदा नदी इन दिनों रेत माफियाओं के निशाने पर है. प्रशासन की पाबंदी के बाद भी नर्मदा नदी के कई घाटों से रेत का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है. इस मामले को देवास पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कन्नौद SDOP बृजेश सिंह कुशवाह ने संज्ञान में लिया है. जिसके बाद उन्होंने कन्नौद, खातेगांव, नेमावर, हरणगांव और सतवास के सभी थाना प्रभारियों को रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान रेत का अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर और 6 ओवरलोड रेत ले जाते हुए डंपरों को जब्त कर कार्रवाई की गई है.