Panna Petrol Pump Firing: दिनदहाड़े लूट की फिराक में पेट्रोल पंप पहुंचे बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात CCTV कैमरे में कैद - panna petrol pump loot
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि, उन्हें कानून का खौफ नहीं है. ताजा मामला पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र का है. यहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप (Petrol Pump) को लूटने की कोशिश की.एक बदमाश के द्वारा कट्टे से फायर भी किया गया. हालांकि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से जान बचा ली है. तीनों बदमाश अब फरार हैं. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद (Incident Caught On CCTV Camera) हो गई. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि, बाइक में सवार होकर तीन युवक आते हैं. तीनों अपने चेहरे को नकाब से ढके हुए है. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बार बार कट्टा दिखा रहे हैं. हालांकि बताया जा रहा है तीनों नकाबपोश बदमाश लूट करने में असफल रहे और लोगो को आते देख फरार हो गए. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची गुनौर थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
Last Updated : Jul 25, 2022, 6:35 PM IST