पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने चमकाई महिला की किस्मत, रास्ते चलते मिला जेम्स क्वालिटी का हीरा - पन्ना महिला ने कार्यालय में हीरा जमा कराया
🎬 Watch Now: Feature Video
पन्ना। रत्नगर्भा की धरती कहे जाने वाला पन्ना जिला पिछले कुछ दिनों से कई लोगों की किस्मत चमका चुकी है. यह वह धारा है जो किसी को भी रंक से राजा बना देती है. एक बार फिर यह कमाल देखने मिला. शुक्रवार को एक मजदूर महिला जलसा बाई जनवार से मुट्वा गांव रिश्तेदारी में जा रही थी, तभी उन्हें सड़क किनारे एक चमचमाता हुआ पत्थर दिखा. महिला ने उस पत्थर को उठाया और घर जा कर अपने बच्चों को दिखाया. जिसके बाद परिवार हीरा कार्यालय पहुंचे. हीरा कार्यालय में पत्थर को चेक करवाने पर पता चला की वह जेम्स क्वालिटी का हीरा है. जिसका वजन 1.74 कैरेट है. जिसके बाद महिला और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महिला ने हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. वहीं मजदूर महिला जलसा बाई का कहना है कि हीरों की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की शादी करेगी तो वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है. जिसकी मार्केट में अच्छी कीमत है. (panna diamond) (woman found diamond on way in panna)(woman deposited james quality diamond in office)
Last Updated : Oct 14, 2022, 8:51 PM IST