Panchkoshi Yatra: 118 किलोमीटर की पंचकोशी यात्रा आज से शुरू, कोरोना काल में 2 साल से लगा था बैन - उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर सोमवार से पंचकोशी यात्रा का शुभारंभ हो गया है. 118 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद इस पंचकोशी यात्रा का समापन 29 अप्रैल को होगा. बीते दो वर्षों से कोरोना के चलते पंचकोशी यात्रा रोक दी गई थी. अब स्थित सामान्य होने के बाद प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी है, हालांकि हजारों लोगों ने दो दिन पहले ही यात्रा की शुरुआत कर दी थी, जिसके चलते श्रद्धालु बड़ी संख्या में दूसरे पड़ाव तक भी पहुंच चुके हैं. वहीं सोमवार से यात्रा शुरू करने वाले श्रद्धालुओं ने शिप्रा नदी में स्नान करने के बाद नागचंद्रेश्वर मंदिर में पहुंचकर नारियल चढ़ाने के बाद यात्रा की शुरूआत की. मान्यता है कि यात्रा की शुरूआत से पहले श्रद्धालु नारियल चढ़ाकर भगवान से आर्शीवाद लेते हैं और यात्रा की समाप्ती पर फिर से नागचंद्रेश्वर मंदिर में नारियल लौटाने आते हैं. इस यात्रा में ना सिर्फ महिला बल्कि पुरुष और बच्चे भी शामिल होते हैं. यात्रा की शुरूआत के मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने समाज जनों यात्रा निकालने पर बधाई दी. (panchkoshi yatra in ujjain) (nagchandreshwar temple)