Panchayat Election 2022: बुंदेलखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अनोखा प्रचार, बुंदेली कलाकारों का डांस दिखाकर मतदाताओं को रिझा रहे प्रत्याशी - छतरपुर में पारंपरिक प्रचार
🎬 Watch Now: Feature Video
छतरपुर। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2022) के लिए प्रचार शुरू हो गया है. प्रत्याशी जोर- शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वे ग्रामीण क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं. कई उम्मीदवार तकनीक का उपयोग कर सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. इस बीच छतरपुर में राजनगर तहसील के नहदोरा ग्राम में मुखिया पद के लिए खड़े उम्मीदवार राजेश सुल्लेरे ने अपने चुनाव प्रचार के तरीके से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. उन्होंने बुंदेली कलाकारों से अपने चुनाव चिह्न को लेकर गीत तैयार कराया है. कलाकार हरमोनियम और ढोलक बजाकर नाच-गाकर उसका प्रचार कर रहे हैं. महिलाएं पारंपरिक बुंदेली परिधान में सज-धज कर मतदाताओं को प्रत्याशी और उसके चुनाव चिह्न की जानकारी दे रही हैं. गाने बजाने वाली टोलियां मनमोहक अंदाज में प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही हैं. इस अनोखे चुनाव प्रचार को देखने के लिए गांव में जमावड़ा लग रहा है. इन्हें देखने के लिए बच्चे, बूढ़े और युवा सभी चौपाल पर पहुंचते हैं. (Bundelkhand candidate attracts voters by showing Bundeli artists dance)