Villagers Crossing River नर्मदापुरम में ग्रामीण पेट की आग बुझाने के लिए करते हैं मौत का दरिया पार, देखें VIDEO - नर्मदापुरम क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। यह तस्वीर है मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के ग्राम घुघवासा की. 20 किलो राशन के लिए करीब 60-70 परिवारों को जान जोखिम में डालकर नदी को पार कर दुकान पर जाना पड़ता है. अगर नदी को पार नहीं किया जाए तो 20 किलो राशन के लिए उन्हें 32 किलोमीटर का चक्कर लगाकर ग्राम बीसारोड़ा का सफर पड़ता है. ग्रामीण शॉर्टकट के चलते नहीं का इस्तेमाल करते हैं, जो जोखिम भरा होता है. हैरत वाली बात यह है कि सरपंच नवल पटेल, जनपद सदस्य मनोज चौधरी ग्रामीणों को नदी पार कराते हैं. जबकि उन्हें रोकना चाहिए. सरपंच ने कहा कि पंचायत बीसारोड़ा और घुघवासा में एक करोड़ से अधिक की लागत से सड़क बनाई जा रही है. नदी पर पुल बनाने को लेकर हम प्रयास कर रहे हैं. Narmadapuram heavy rain, Narmadapuram Road Problems, Villagers Crossing River for Ration