नर्मदापुरम में जलाए जाएंगे गोबर से बने दिए, मानसिक विकलांग बच्चों ने तैयार किए हैं ये इको फ्रेंडली दीए - दीपावली 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में इस साल दीपावली पर लोगों के घरों में गोबर के दीए जलाए जाएंगे. यह गोबर के दिए मानसिक विकलांग बच्चों द्वारा बनाया जा रहा है. ये दीए पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. इस अभियान को एनीबेसेंट के विशेष शिक्षकों द्वारा चलाया जा रहा है, ताकि गोबर के दिए एवं साज सज्जा के सामान को हाथों से बनाने से बच्चों के मानसिक विकलांगता दूर हो. बच्चों को रंग बिरंगे कलर आकर्षित करते हैं, जिससे बच्चों के मानसिक संतुलन पर विशेष प्रभाव पड़ता है. प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों से आटे के दिए, अगरबत्ती, मोमेंटो, झूमर बनवाए जा रहे हैं. narmadapuram mental disabilities made dung diyas, narmadapuram deepawali 2022