Tiger Hunting Video: सांभर का शिकार कर रहा था टाइगर, सैलानियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल - नर्मदापुरम न्यूज़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15491927-thumbnail-3x2-tiger.jpg)
नर्मदापुरम। इन दिनों एमपी में सांभर का शिकार करते हुए टाइगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो परसापानी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र का बताया जा रहा है. इसमें टाइगर सांभर का शिकार कर उसे सुरक्षित स्थान पर लेकर जा रहा है. इस वीडियो को पर्यटकों ने लाइव बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो देख पर्यटक भी रोमांचित हो उठे. जानकारी के मुताबिक बागरा बफर जोन के परसापानी के जंगल सफारी में घूमने के दौरान सैलानियों ये वीडियो बनाया था. देखिए वीडियो...(Satpura Tiger Reserve)(Tiger viral video)(Tiger hunting Sambar visual)