MP Urban Body Elections: मतदान खत्म, काम शुूरू, उज्जैन में अपने पान ठेले पर बैठे बीजेपी के महापौर प्रत्याशी, बोले- यही है जन सुनवाई का केद्र - ujjain municipal corporation election
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। नगरीय निकाय चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद अब नेताजी अपनी दिनचर्या में व्यस्त हो गए हैं. उज्जैन से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल का कहना है कि, महापौर बनने के बाद भी मेरी दिनचर्या ऐसे ही चलती रहेगी और दुकान पर आकर बैठने से लोगों के लिए जन सुनवाई भी हो सकेगी, ताकि लोगों की समस्या का निराकरण हो सके. टटवाल अपनी पान की दुकान पर बैठे नजर आए .