No Road No Vote : छिंदवाड़ा की दो ग्राम पंचायतों में चुनाव का बहिष्कार, मतदान केंद्रों पर खाली बैठे रही टीम - मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वहीं छिंदवाड़ा की पांढुर्णा तहसील के गुजरखेड़ी और टेमनीकला (Gujarkhedi) गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीण सड़क और पेयजल की समस्याओं से परेशान हैं जिसके चलते वोटिंग ना करने का फैसला लिया. मतदान केंद्रों पर टीम मत पेटी लेकर पहुंची लेकिन ग्रामीण वोट देने नहीं आए, मतदाताओं ने नोटा (NOTA)का बटन दबाने से भी साफ इंकार कर दिया. ग्रामीणों का एक ही नारा था सड़क नहीं तो वोट नहीं. हालांकि इस दौरान निर्वाचन की टीम मुस्तैद रही. पांढुर्णा SDM आरआर पांडे (Pandhurna SDM RR Pandey) और तहसीलदार वीर बहादुर सिंह (Tehsildar Veer Bahadur Singh) भी ग्रामीणों को समझाने आए लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. (MP Panchayat Elections Second Phase) (Villagers boycott elections in Chhindwara) (No road no Vote)