MP Panchayat Election 2022: 'गांव की सरकार' को लेकर तैयारियां हुईं तेज, जानें क्या है ग्रामीणों का मत - Village Panchayat in Bhind
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में उत्साह है. पंचायतों में चुनावी रंग है, गांव-गांव में सरपंच के नामों पर चर्चा हो रही है. कहीं वर्तमान सरपंच से लोग खुश हैं, तो कहीं पंचायत में विकास के नाम पर हुए वादे पूरे न होने की वजह से नाराज और परेशान हैं. कुल मिलाकर ग्रामीण अंचलों में चुनावी माहौल है, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम, भिंड की ग्राम पंचायत बिरधनपुरा पहुंची और जनता से 'गांव की सरकार' के बारे में जाना. (MP Panchayat Election 2022) (Village Panchayat in Bhind)