MP News Katni काले सर्प ने काटा तो पड़ोसी ने सर्प को मारा, युवक से साथ सांप लेकर पहुंचा अस्पताल - MP News Katni
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी युवक मनोज वंशकार को सांप ने डस लिया. युवक के पड़ोसी ने सांप को मारकर एक बैग में बंद कर दिया. इतना ही नहीं वह सांप को लेकर अपने साथ अस्पताल पहुंच गया. यह देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. इलाज कराने के लिए युवक जिला अस्पताल पहुंचा यहां उसके पड़ोसी ने इमरजेंसी वार्ड पहुंचकर डॉक्टर की टेबल पर मरा हुआ सांप रख दिया. यह देखकर डॉक्टर भी दंग रह गए. मामला माधव नगर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड का है.