Shivraj At Kanha National Park: जंगल की सैर पर निकली सीएम शिवराज एंड फैमिली, बाघों का किया दीदार - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान (Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे. सीएम यहां परिवार के साथ प्रकृति के सुंदर वातावरण के बीच तीन दिन बिताने आए. शिवराज और उनके परिवार ने कान्हा के मुक्की गेट से उद्यान की सैर कर बाघों का दीदार किया. इस दौरान उनके साथ नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के चलते भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा. सीएम शिवराज सिंह का यह निजी दौरा था जिसके चलते मीडिया से उन्होंने दूरी बनाकर रखी. बताया जा रहा है की जहरीली गैस के रिसाव से पांच युवकों की मौत को लेकर शोक संवेदना जताने सीएम कान्हा से बिरसा के भूतना कुदान गांव आज जा सकते हैं.
(CM Shivraj Reached Kanha National Park)