Shivpuri Flood Live Video जान जोखिम में डाल नदी पार कर रहा था युवक, उफनते नाले में बही मोटरसाइकिल - मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से कई हादसे हो रहे हैं. तालाब, नदी नाले उफान पर हैं. भारी बारिश का अलर्ट पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में जारी कर दिया गया है. वहीं प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर नदी नालों से दूर रहने के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है. जिला न्यायाधीश और शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जन हानि की संभावना को देखते हुए धारा 144 लगाते हुए नदी नालों जलप्रपात आदि जगहों पर जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद भी लोग उफानते नदी को पार कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जहां एक युवक मोटरसाइकिल को उफान मारते नाले को पार कर रहा है, इसी दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से मोटरसाइकिल नाले में बह गई. Man Crossing River Shed in Shivpuri, MP Heavy Rain, Shivpuri Flood Live Video