सीधी में बाणसागर नहर बीच से टूटी, गांव की तरफ बढ़ रहा तेजी से पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
सीधी। मध्यप्रदेश के कई जिलों में इस समय बारिश का कहर जारी है. बारिश से कहीं बाढ़ के हालात हैं तो कई किसानों की फसलें खराब हो रही हैं. वहीं सीधी जिले के मवई गांव में अचानक बाढ़ आने से सागर नहर बीच से टूट गई. जिसकी वजह से पानी गांव की तरफ तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. बाणसागर नहर टूटने की वजह से कई घर उसकी जद में आ गए, तो कई मवेशी गाय बैल सहित बहते हुए नजर आए. जिला मुख्यालय से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम मवई है, जहां मध्य प्रदेश से बिहार की तरफ जाने वाली सिहावल कैनाल के नाम से बाणसागर नहर है जो कि बीच से टूट गई. जिसका पानी तेजी से गांव की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए बाणसागर डैम का गेट पूरी तरह से बंद कर दिया है. जिसकी वजह से पानी काफी हद तक कम हो गया है, पर फिर भी नहर में भरा पानी तेजी से गांव की तरफ बढ़ रहा है. लिहाजा कई घर और मवेशी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. वही गांव के ही समाजसेवी मनीष सिंह ने जानकारी दी है कि इस नहर का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं हुआ था, जिसकी कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई लेकिन फिर भी प्रशासन के नुमाइंदे ने बात नहीं सुनी. जिसका नतीजा आज नहर टूट गई.(bansagar canal broke in middle) (mp heavy rain)(flood in Sidhi) ( Sidhi heavy rain)