Chhindwara Heavy Rain: 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, पहले दिन कई इलाके में हुए जलमग्न, देखें Video - छिंदवाड़ा में जलजमाव
🎬 Watch Now: Feature Video
छिंदवाड़ा। मौसम परिवर्तन के साथ ही जुन्नारदेव एवं आसपास क्षेत्रों में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, इससे नदी नाले उफान पर हैं. जुन्नारदेव से टाटारवाड़ा मुख्य मार्ग पर बने पुल के ऊपर से पानी का तेज बहाव होने के कारण 5 घंटे तक यातायात बाधित रहा. ग्रामीण, दूध व्यवसायी और अन्य राहगीर परेशान होते रहे. इस दौरान कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए. इसके अलावा शहर के अंबेडकर चौक, वार्ड नंबर-3, सब्जी मंडी सहित कई जगहों पर जलभराव होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. नगर के वार्ड क्रमांक 15 में एक कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से परिवारवालों की जान बाल-बाल बची.