लोक लुभावना है बजट, हर वर्ग के लिए सुविधाएं - Guna MP Dr. KP Yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर के विश्राम गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान गुना सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बजट को लोकलुभावन बताया. उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है. इसमें कुछ न कुछ सुविधाएं हर वर्ग के लोगों को मिली है. इससे प्रदेश एवं देशवासियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सांसद के पी यादव ने बताया कि अगला सत्र शुरू होने वाला है. इसको लेकर अगर क्षेत्र में किसी भी तरह की समस्या हो तो मुझे आप खुलकर बता सकते हैं. आपके सुझावों को लेकर मैं संसद में आप के प्रस्ताव को रखूंगा. ताकि हमारे क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके.