Kavita Patidar Exclusive: मुझे उम्मीद नहीं थी कि पार्टी मुझे राज्यसभा भेज देगी, महिलाओं की समस्या सदन में उठाऊंगी - Kavita Patidar exclusive
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। भाजपा की ओर से कविता पाटीदार ने राज्यसभा के लिए पर्चा भर दिया है. कविता पाटीदार युवा ओबीसी (OBC) चेहरा हैं और प्रदेश महामंत्री का पद 2 साल से संभाल रही हैं. पहले दो बार प्रदेश मंत्री रह चुकी हैं कविता पाटीदार. ETV भारत से खास बातचीत करते हुए बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार कविता पाटीदार ने कहा कि-" प्रदेश के आखिरी पंक्ति के व्यक्ति की मदद करने का प्रयास करूंगी, राज्यसभा में प्राथमिकता के साथ महिलाओं का मुद्दा उठाने के साथ जनहित के मुद्दों को उठाउंगी ". इसके साथ ही आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पाटीदार ने कहा कि- "कांग्रेस ने ओबीसी और दलितों के साथ धोखा किया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पहले ही निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया है और अब राज्यसभा में दोनों महिलाओं को भेजकर पीएम मोदी ने महिलाओं का सम्मान और बढ़ाया है ". (BJP Rajya Sabha candidate Kavita Patidar)(BJP Mission 2023)
Last Updated : Aug 9, 2022, 1:18 PM IST