VIDEO: गायों से भरे ट्रक में लगी आग, 12 से ज्यादा गायों की जलकर मौत, सड़कों पर उतरे हिंदू संगठन - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। खाचरोद थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. ग्राम घिनोदा के समीप हाईवे पर लोडिंग वाहन में आग लगने से 12 से ज्यादा गायों की जलकर मौत हो गई. थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही आधा दर्जन गायों का रेस्क्यू कर उन्हें चेकअप के बाद गौशाला छोड़ा. अन्य गायें पुलिस के पहुंचने से पहले ही इधर-उधर भाग गईं. गायों की सर्चिग के लिए टीम गठित की है. साथ ही ये भी पता किया जा रहा है कि लोडिंग वाहन में गौवंश कहा से लाया जा रहा था और कहा लेकर जा रहे थे. सीसीटीवी व गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन मालिक और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण व हिन्दू संगठनों ने भी कार्रवाई की मांग की है.