VIDEO: जबलपुर में शराबी क्यों कर रहे प्रदर्शन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - जबलपुर की शराब दुकान में ज्यादा दामों में बिक रहा शराब
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15001933-193-15001933-1649779076270.jpg)
जबलपुर। बिजोरी शराब दुकान से एक मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धुत शराबियों ने धरना प्रदर्शन किया. एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेचने को लेकर शराब के शौकीन नाराज हो गए. उन्होंने दुकान के सामने ही धरना देते हुए नारेबाजी की. शराबियों की मांग थी कि उन्हें शासन के द्वारा निर्धारित दाम पर ही शराब दी जाए. उनका आरोप था कि शराब दुकान संचालक एमआरपी से अधिक दाम पर शराब बेच रहा है, जिसके चलते शराब के शौकीन अपना शौक पूरा नहीं कर पा रहे हैं. शराब दुकान संचालक से कुछ शराबी इस कदर नाराज हुए कि न उन्होंने खुद शराब खरीदी और न ही किसी को खरीदने दी. शराबियों का कहना है कि वह रोजाना ही दुकान में शराब पीने के लिए आते हैं, पर जैसी ही रात होती है तो दुकान संचालक एमआरपी का बोर्ड निकाल कर अंदर रख लेते हैं. फिर हाथ से ही शराब के दाम का नया बोर्ड लिखकर बाहर लगा देते हैं. इस मामले पर आबकारी विभाग ने भी संज्ञान लिया है. (protest against liquor in mp)