Morena Wedding ceremony firing video viral : वीडियो में देखें कैसे शादी समारोह में मची ताबड़तोड़ फायरिंग की होड़ - एमपी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। चम्बल अंचल से एक शादी समारोह का विडियो (Firing in wedding ceremony Morena ) सामने आया है. इस वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है. फायरिंग करने वाले युवक पंगत में खाना खा रहें हैं और होड़ लगाकर फायर कर रहे हैं. यहां खाना खा रहीं महिलाएं और बच्चे सहित अन्य लोग डरकर भागते हुए नजर आ रहे हैं. फायरिंग का वीडियो वायरल (Firing video viral) होने के बाद मुरैना एसपी (Morena police SP) ने वीडियो में दिख रहे लोगों को गिरफ्तार करने और लायसेंस निरस्त करने के लिए निर्देश दिए है. (Morena Wedding ceremony firing video)