जानिए कौन हैं एमपी के ये बाहुबली विधायक, मैदान में जिनके करतब देख, हैरत में पड़े पहलवान - विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बाना घुमाया
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। जिले की पिपरिया विधानसभा में विजयदशमी की शाम खापरखेड़ा में पिपरिया के क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने अखाड़े में उतर कर जब बाना और मुगदर घुमाया तो ग्रामीण और पहलवान हैरत में पड़ गए. विधायक ने खापर् खेड़ा गांव में वीर बजरंग अखाड़े का उद्घाटन करने आये थे. विधायक ने शस्त्र पूजन किया. उसके बाद वीर हनुमान को प्रणाम करने अखाड़े में उतर गए. शस्त्रों को सलामी देकर विधायक ने जब बिजली की फुर्ती से बाना घुमाया तो ग्रामीण चकित रह गए, वहीं युवा पहलवान भी हैरत में पड़ गए. बाना घूमाने के बाद विधायक ने मुदगर भी घुमाए. 3 मिनट के पहलवानी के प्रदर्शन और 55 साल के विधायक की चुस्ती फुर्ती से भी सभी प्रभावित हुए. विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बताया उनके पिता अखाड़ा संचालित करते थे. 19 साल की आयु में उन्हें हनुमान व्यायामशाला अखाड़े का खलीफा उस्ताद चुना गया था. लगातार इस अखाड़े का विधिवत संचालन करते चले आ रहे हैं. अनेक युवाओं को इस अखाड़े में अखाड़े बाजी के गुर सिखाए जाते थे. mla thakurdas nagvanshi playing bana in dussehra, narmadapuram mla play mugdar, dusshera 2022
Last Updated : Oct 6, 2022, 6:13 PM IST