Beating video viral : पैसे ट्रांसफर करने से मना करने पर बदमाशों ने कियोस्क बैंक संचालक पिता-पुत्रों को लाठी डंडों से पीटा - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र में कियोस्क बैंक संचालक पिता-पुत्रों के साथ मारपीट की खबर है. कार और बाइकों पर सवार होकर आए 8 बदमाशों ने डंडों और लोहे के सरिए से जमकर मारपीट कर दी. वहीं इस दौरान बदमाशों ने दुकान में भी तोड़फोड़ की. अंकित उर्फ मोनू गोयल की मुख्य बाजार में कियोस्क बैंक और स्टेशनरी की दुकान है. बुधवार शाम को सुनील रावत और उसके साथी दुकान पर आए और बोले खाते में पैसे ट्रांसफर कराना है. मोनू गोयल ने कहा सर्वर डाउन है इसलिए पैसे ट्रांसफर नहीं होंगे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर सुनील और उसके साथियों ने मोनू गोयल, उसके भाई हेमंत-अमित और पिता मोहनलाल गोयल पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मारपीट का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Miscreants beat up kiosk bank operators)