गरबा पंडाल में उपद्रव फैलाने वाले बदमाशों के घर पर चला बुलडोजर, 7 आरोपी गिरफ्तार - गरबा उपद्रव आरोपी गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। सीतामऊ तहसील के गांव सुरजनी में गरबा आयोजन के दौरान वर्ग विशेष के लोगों द्वारा पंडाल में पथराव करने के मामले में मंदसौर पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सभी उपद्रवियों की शिनाख्त कर ली है. मामले की जांच के बाद 19 में से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हीं में से तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज बुलडोजर चलाकर उनके घरों को जमींदोज कर दिया है. 24 घंटे के दौरान पुलिस द्वारा अचानक की गई इस बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है. जांच के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में से जाफर खान, रईस खान और मोहम्मद अकलू के तगड़े अपराधिक रिकॉर्ड मिले हैं. इन बदमाशों पर मंदसौर जिले के तीन थानों में पहले भी कई मामले दर्ज हैं. लिहाजा पुलिस ने उपद्रव फैलाने की साजिश में इन्हें सरगना मानते हुए उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.प्रशासन और पुलिस ने आज सुबह ही इनके सूरजनी स्थित तीनों मकानों को खाली करवा कर अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. कार्रवाई के दौरान सीतामऊ ,सुवासरा और मंदसौर तहसील के प्रशासनिक राजस्व और पुलिस अधिकारी मौजूद थे. violencein in garba police arrest accused, mandsure news, bulldozer ran house of accused violencein in garba