मंडला पुलिस का अजब अभियान, बिना हेलमेट चालकों को पहनाई माला, उतारी आरती - मंडला पुलिस ने बिना हेलमेट चालकों को माला पहनाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। मंडला पुलिस लगातार दो पहिया वाहनों के चालक को हेलमेट को लेकर जागरुक कर रही है. इसके लिए हर जगह पुलिस तैनात रह कर हेलमेट चेकिंग कर रही है. ताजा मामला बम्हनी थाना क्षेत्र का है, जहां बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर उन्हें माला पहनाया गई और उनकी आरती उतारी गई. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी नैनपुर सुश्री आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बम्हनी निरीक्षक नीलेश दोहरे ने हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया. यहां पुलिस ने बम्हनी थाना क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को माला पहनाकर एवं उनकी आरती उतार कर समझाइश दी गई. पंडित के जरिए उनको माला पहनाया गया और तिलक चंदन लगाकर पूजन किया गया. (mandla police helmet campaign) (mandla police garlanded drivers without helmet)