Mandla: मांगों को लेकर धरने पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित - मंडला स्कूल बंद होने से पढ़ाई प्रभावित
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। नैनपुर में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 13 सितंबर से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जनपद पंचायत के सामने धरने पर बैठे हैं. 12 वें दिन भी शिक्षक धरना स्थल पर डटे रहे. वहीं शिक्षक धरना स्थल पर पेंशन गीत एवं सद्बुद्धि यज्ञ करके अपनी पेंशन की मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि हम कर्मचारी उन्हीं की सरकार बनाएंगे जो हमें पुरानी पेंशन देगा. वहीं शिक्षकों ने अल्प प्रवास पर नैनपुर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की गाड़ी रोककर उन्हें ज्ञापन सौंपा और अपनी बात रखी. बता दें कि जिले भर के 9 विकास खंडों में यह धरना अनवरत जारी है, अब शिक्षकों ने आरपार का मन बना लिया है. इधर शालाएं बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.(Mandla Azad Teacher Teachers Association) (Education affected due to School closure)