Jagannath Rath Yatra Bhopal: जयकारों के बीच रथ पर सवार होकर निकले भगवान जगन्नाथ, धूमधाम से मनाया गया महोत्सव - Lord Jagannath Rath Yatra celebrated
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath Rath Yatra) की परंपरागत रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई. फूलों से सजे रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रह विराजमान रहें. श्रद्धालु और साधु-संतों ने भगवान के रथ की डोर खींची. आसमान से बरसती पानी की बूंदों ने मौसम में ठंडक घोल दी. इस दौरान मंदिर में भगवान जगन्नाथ का महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शहर में पांच जगह से प्रारंभ हुई, रथ यात्रा में ढोल, नगाड़े, बैंड, धर्म ध्वज, घोड़े, बग्घी शामिल रहें, मंदिर समिति के पुजारी ने बताया कि, शहर में अलग-अलग स्थानों से जगन्नाथ श्रीकांत रथयात्राएं निकाली गई. साधु संत सहित अनेक श्रद्धालुओं ने रथ की रस्सी अपने हाथों से खींची