खरगोन: कोरोना के चलते संक्षिप्त रूप में मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव - Radha Krishna Temple of Khargone
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8388627-225-8388627-1597215687129.jpg)
खरगोन। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व खरगोन के राधा कृष्ण मंदिर में हर साल धूम धाम से मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए संक्षिप्त रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान मंदिर के पुजारी योगेश जोशी ने बताया कि भगवान विष्णु ने असुरों का सर्वनाश के लिए भाद्रपक्ष की अष्टमी को जन्म लिया था, जिसके कारण आज के दिन हर साल कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है. वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश चंदेल ने बताया कि हर साल बड़े पैमाने पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस साल शासन के आदेशों का पालन करते हुए भक्तों को बाहर से ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन और प्रसादी दी जाएगी.