Kinnar Sammelan in Indore: सड़क पर हजारों की संख्या में एक साथ निकले किन्नर, अमन और भाईचारे की मांगेंगे दुआ - इंदौर में हजारों किन्नरों ने सड़क पर नृत्य किया
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। किन्नर समाज का सात दिवसीय सम्मेलन आज से शुरू हो गया है. जिस का जुलूस इंदौर के नंदलालपुरा से निकलकर केसर बाग रोड पर स्थित अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन पर पहुंचा. जुलूस में किन्नर समुदाय ने बैंड बाजों पर जमकर डांस किया. देश भर से आये करीब 3000 से ज्यादा किन्नर इस अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में शामिल होंगे. इंदौर की किन्नर गुरु खुशबू ने बताया इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य किन्नर समाज में आपस में मिलना जुलना होगा. ये सम्मेलन 6 मई से 12 मई तक रहेगा. इस दौरान किन्नरों के अधिकार को लेकर समुदाय के सामने आने वाली सामाजिक समस्याओं पर भी चिंतन होगा. इसके अलावा अलग-अलग प्रदेश और क्षेत्र के किन्नरों को संगठित करने का आह्वान भी किया जाएगा. जिससे कि किन्नर समुदाय की भविष्य आधारित रणनीति तय की जा सके. इसके साथ ही देश में अमन और भाईचारे की दुआ भी की जाएगी.(Kinnar Sammelan in Indore) (Indore thousands of kinnar danced on road)