जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी वाला खरगोन में दिखा प्यार, एक साथ बुजुर्ग दंपत्ति की उठी अर्थी, प्रेम देख भावुक हुए लोग - खरगोन के बुजुर्ग दंपति की एक साथ मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। देवलगांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति पत्नी ने अंतिम सांस तक एक-दूसरे का साथ निभाया. यहां पत्नी की मौत के 8 घंटे बाद पति ने भी गम में दम तोड़ दिया. इससे एक बुजुर्ग दंपत्ति का सच्चा प्यार देखने को मिला. इस प्रेम और संयोग को देखकर पूरा गांव भावुक हो गया. बुजुर्ग दंपति की अर्थी एक साथ उठीं. गांव और परिवारवालों ने गाजे-बाजे के साथ दोनों को एक साथ अंतिम विदाई दी. 80 वर्षीय बुजुर्ग सीताबाई और 90 वर्षीय नागू गोस्वामी करीब 60 साल पहले विवाह के बंधन में बंधे थे. शादी के समय जीवनभर साथ निभाने का वादा करने वाले दंपति ने अंतिम यात्रा तक इसे भी साथ निभाया. (khargone couple cremation together) (khargone elderly couple died together)