खरगोन में अब हिंदू समुदाय ने किया अनिश्चितकाल तक शहर बंद रखने का आह्वान, कर्फ्यू में मिली 4 घंटे की ढील - खरगोन सकल हिंदू समाज ने बंद का आह्वान

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 18, 2022, 8:39 PM IST

खरगोन। रामनवमी पर हुए उपद्रव के बाद से पुलिस प्रशासन एक तरफ जहां शांति व्यवस्था बहाली के प्रयास में जुटी है, तो वहीं सोमवार को सकल हिन्दू समाज ने प्रतिष्ठान बंद कर मामले में विरोध दर्ज करवाया. हालांकि प्रशासन ने भी आज कर्फ्यू में दी जाने वाली सुबह 10 से 2 बजे तक ढ़ील को एक युवक का शव मिलने के बाद निरस्त कर दिया था. वहीं बंद का ऐलान करने वाले हिंदू संगठनों और कारोबारियों का कहना है कि उपद्रव करने वालों पर अब तक सख्त कार्रवाई नहीं की गई है. उपद्रवियों पर उचित कार्रवाई नहीं होने सकल हिंदू समाज और व्यापारी संगठनों ने शहर में अनिश्चितकालीन बंद रखने का आह्वान किया है. सोमवार को कर्फ्यू में दी गई छूट के दौरान अधिकांश दुकानें बंद नजर आई. प्रशासन ने सुबह के कर्फ्यू में ढील निरस्त करते हुए दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक छूट दी थी. इसके बाद दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक फिर से ढील दी गई. इस दौरान मेडिकल शॉप तो खुले रहे, लेकिन किराना और बाकी दुकानें बंद रहीं. व्यापारी संगठन के अध्यक्ष त्रिलोक डंडे ने कहा जिला प्रशासन द्वारा उपद्रवियों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की वजह से सकल हिंदू समाज और व्यापारी संगठनों में नाराजगी है. (Khargone Sakal Hindu Samaj called for bandh) (Khargone curfew relaxed for 4 hours)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.