खंडवा में बुद्ध पूर्णिमा पर दर्शन करने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत, परिवार के साथ दर्शन करने गए थे युवक - खंडवा लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। खंडवा के रहने वाले दो युवक संत सिंगाजी समाधि स्थल पर परिवार के साथ दर्शन करने गए थे. दोनों युवक नर्मदा बैकवाटर में नहाने के लिए उतरे. तैरते-तैरते वह गहरे पानी में चले गए, जहां फंस गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना रविवार देर शाम की है, पुलिस और परिवार के लोगों ने शव बाहर निकाला. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 22 वर्षीय विकास फुलमाली अपनी पत्नी और सास के साथ सिंगाजी महाराज की समाधी के दर्शन करने गया था. विकास के साथ उसका दोस्त गोलू कुशवाह निवासी चिराखदान भी था. दोनों दोस्त की एक साथ डूबने से मौत हो गई. (khandwa two friends died due to drowning)