Khandwa Railway Lift रेलवे की लिफ्ट बनी मुसीबत, 2 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे परिवार के लोग - khandwa Lift Acident
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। यात्रियों की सुविधा के लिए शुरु की गई रेलवे की लिफ्ट अब मुसीबत बन गई है. अजमेर से खंडवा आए एक परिवार के 4 लोग लिफ्ट में फंस गए. परिवार ने करीब 2 घंटे बाद लिफ्ट से निकलकर राहत की सांस ली. यात्री एजाज कुरैशी पत्नी सना कुरैशी बच्चों के साथ खंडवा आए थे. खंडवा स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर चारों लिफ्ट में सवार हुए लेकिन कुछ देर चलने के बाद लिफ्ट खराब हो गई. चारों लोग लिफ्ट में फंस गए. रेलवे टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिली. केवल हवा के लिए ऊपर से एक चैनल खोल दी गई. इकबाल कुरैशी ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए अव्यवस्था के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया. रेलवे के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. Khandwa Railway Lift