खंडवा उपचुनावः बुरहानपुर की सौ वर्षीय 'इंदिरा गांधी' ने डाला वोट
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे तक वोट जाले जाएंगे. इधर मतदान को लेकर तरह-तरह की तस्वीर सामने आ रही है. बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के डोईफोडिया गांव से सौ साल की 'इंदिरा गांधी' ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. दरअसल, इस वयोवृद्ध महिला का नाम गीताबाई वाणी है, लेकिन गांव के छोटे-मोटे मसले सुलझाने के लिए लोग इनके पास जाते हैं. इनकी समझदारी के कारण क्षेत्र में ये इंदिरा गांधी के नाम से मशहूर हैं. सौ साल की उम्र में गीताबाई अपने घर से 300 मीटर दूर बने पोलिंग बूथ तक पैदल चलकर पहुंची और वोट डाले. हालांकि वोटर आईडी कार्ड के हिसाब से उनकी उम्र 96 साल है, लेकिन बुजुर्ग महिला खुद को 100 साल की बताती है. उनका जन्म 1921 में हुआ था.