आंखों के सामने से पिता के शव के ऊपर से गुरती रही ट्रेन, बेटा तीन घंटे तक प्लेटफार्म पर करता रहा इंतजार - खंडवा पिता का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। बेटे की आंखों के सामने उसके पिता के शव के उपर से ट्रेन गुजरती रही. एक या दो नहीं करीब तीन घंटे तक पिता का शव रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा रहा. इधर बेटा प्लेटफार्म पर खड़ा अपने पिता के शव को उठाने का इंतजार करता रहा. इस दौरान शव के ऊपर से ट्रेन गुजरती रही. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सूचना के बाद करीब तीन घंटे बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उठाया. khandwa accident news, khandwa railway track dead body found, khandwa father dead body on railway track