Jyotiraditya Scindia Visit Morena: भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बात, भगवान शनिदेव का पूजा किया - भगवान शनिदेव
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शुक्रवार को मुरैना पहुंचे, जहां उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सिंधिया ऐंति गांव स्थित प्रसिद्ध प्राचीन शनि मंदिर (शनिचरा धाम) पहुंचे. यहां उन्होंने 30 मिनट तक पूजा की. पूजा अर्चना के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नन सिंह तोमर सहित समर्थक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इसके बाद सिंधिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान नगरीय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बायोडाटा भी केंद्रीय मंत्री को सौंपे. सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से नगरी चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी समर्थित नेता और कार्यकर्ताओं की जीत दर्ज कराने की अपील भी की है. (Jyotiraditya Scindia Visit Morena)