Jabalpur Policeman Looted : जबलपुर पुलिस ने की लाखों की लूट, SP ने पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड - policeman robed businessman employe
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। क्राइम ब्रांच और यातायात थाने में पदस्थ चार जवानों (Jabalpur policeman robed) ने मोबाइल एसेसरीज कारोबारी के कर्मचारियों से मारपीट की. कर्मचारियों से 50 हजार रुपये लूट लिए और उन्हें गोदाम में बंद कर दिया. कर्मचारियों को छोड़ने के लिए कारोबारी से आठ लाख रुपये की मांग की. पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ. एक जवान (Jabalpur policeman Looted) ने उक्त रकम नौदरा ब्रिज स्थित मुन्ना पान दुकान में पहुंचाने के लिए कहा, पांच लाख रुपये वहां पहुंचने के बाद गोदाम में बंधक बने कर्मचारियों को छोड़कर पुलिस जवान वहां से चले गए. पीड़ित कारोबारी ने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को दी. जिसके बाद उन्होंने ओमती सीएसपी आरडी भारद्वाज समेत अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा. पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए नकली क्राइम ब्रांच अधिकारियों की जानकारी जुटाई,इसके बाद उन्हें पता चला कि इन में से एक युवक क्राइम ब्रांच का कार्यवाहक एएसआई है, जबकि 2 प्रधान आरक्षक और एक गढ़ा थाने में यातायात विभाग में पदस्थ आरक्षक है. (Jabalpur Crime branch and four traffic police robbed) (Jabalpur police robbed 50 thousand)