Jabalpur Ragging Case: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में तोड़फोड़, छात्र की रैंगिंग और सिगरेट से दागने पर भारी हंगामा - रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में तोड़फोड़
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। मध्य प्रदेश के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (Rani Durgavati University) में रैंगिंग की घटना को लेकर भारी हंगामा हो रहा है. ABVP ने रैंगिंग समेत कई मांगों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. सैकड़ों की तादाद में ABVP के छात्र यूनिवर्सिटी परिसर में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की. छात्रावास में रहने वाले एक जूनियर छात्र के साथ सीनियर्स ने ज्यादती की थी. छात्र को निर्वस्त्र घुमाकर सिगरेट से दागा था. मामले की शिकायत पीड़ित छात्र ने UGC से की थी. इस मामले को लेकर गुरुवार को NSUI ने भी आंदोलन किया था. आज के आंदोलन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा की मांग की और भारी संख्या में पुलिस बल कैंपस में पहुंचा. बाद में छात्रों को समझाया गया और उनकी मांगो पर जल्द एक्शन लेने का भरोसा दिया गया. इसके बाद छात्र शांत हुए और सुरक्षा हटा ली गई. (Jabalpur Ragging Case) (Jabalpur ABVP Protest against Ragging)
Last Updated : Aug 5, 2022, 2:15 PM IST